सैमसंग गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन को आज से आप खरीद सकते हैं. सैमसंग ने कहा कि हैंडसेट को आज यानी की 28 जून से खरीदा जा सकता है. इस फोन को पिछले महीने गैलेक्सी जे6 के साथ लॉन्च किया गया था. फोन के अगर कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 18:5:9 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है.
भारत में स्मार्टफोन की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जे 8 को आप भारत में 18,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन सारे रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन शॉप जैसे ई शॉप,पेटीएम, फ्लिपकार्ट औऱ एमेजन पर उपलब्ध होगा. हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
फोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा. स्मार्टफोन 6 इंच के फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का होगा. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC है जो 4 जीबी के रैम के साथ आता है.
गैलेक्सी जे 8 में डुअल कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिकस्ल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन के फ्रंट और बैक में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
गैलेक्सी जे 8 में 4 जी VoLTE, वाई- फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में एक चैट ओवर वीडियो की भी सुविधा दी गई है. इसकी मदद से चैट करते करते आप वीडियो देख पाएंगे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal