ढाका। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें किसी भी समय कुछ भी हो सकता है और इसीलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। ऐसा ही एक खेल बांग्लादेश के ढाका में देखने को मिला, जब एक टीम ने केवल 4 गेंद पर 89 रन बनाकर मैच को जीता।
नाट्किय ढंग से जीत गए मैच
बांग्लादेश में खेले गए ढाका क्रिकेट लीग में लालमठिया क्लब और एग्जिम टीम के बीच मैच में ऐसा कारनामा हुआ है। उस असाधारण मैच में हुआ ये कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लालमठिया की टीम ने महज 14 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जिसके बाद एग्जिम टीम टीम बल्लेबाजी करने आई और बेहद ही नाट्किय ढंग से मैच को जीत लिया।
आखिरी कैसे बने रन
हुआ कुछ ऐसा कि लालमठिया क्लब के गेंदबाज सुजान मेहमूद की गेंदबाजी के दौरान अंपायरों ने बेहद ही घटिया अंपायरिंग की जिससे लालमठिया क्लब के खिलाड़ी गुस्सा गए और विरोध करते हुए वाइड पे वाइड गेंद डालनी शुरू कर दी। लालमठिया क्लब ने 80 रन केवल वाइड में दे दिए जिससे केवल 4 गेंद पर एग्जिम टीम ने 89 रन बनाकर मैच जीत लिया।