Friday , December 27 2024

इस दुर्लभ बच्चे को यहाँ के लोग समझ बैठे भगवान

अशिक्षा हमेशा अन्धविश्वास को जन्म देती है. ऐसा ही एक वाकिया नेपाल में जन्म लेने वाले ऋषभ को लोगों ने भगवान मान लिया था. पर जब आपको इसके पीछे का सच पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे. दोस्तो 8 लिंब के साथ जन्मे इस बच्चे को लोगों ने गणेश भगवान की आकृति समझ, पूजा पाठ शुरू कर दिया था.

ऋषभ के शरीर में 8 लिंब्स है जिसका मुख्य कारण उसके शरीर का ट्विन का अलग न हो पाना है. दूसरे बच्चे का पेट में अच्छी तरह से विकास न हो पाने के कारण ही ऐसी स्थिति सामने आती है. ऐसी हालत में भी ऋषभ दूसरे सामान्य बच्चों की तरह ही रहता था. ऋषभ के गरीब माता-पिता पैसे की तंगी के कारण उसका इलाज नहीं करा पाए . वहीं गांव के लोगों ने ऋषभ को दुर्लभ बच्चा मानकर उसे भगवान बना दिया और उसकी पूजा करने लगे, पर बाद में ऋषभ का इलाज एक एनजीओ की मदद से हुआ और अब ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ हैं.

हलांकि बाद में एक एनजीओ ने ऋषभ के अतिरिक्त शरीर को ऑपरेशन द्वारा अलग करने में सहायता मिली और अब वो एक अच्छी जिंदगी जी रहा है. इस तरह की समस्या से बचने के लिए महिलाओं को अपने आहार में प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार को शामिल करना चाहिए.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com