ऑकलैंड। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटरथ्वेट ने रविवार को क्रिकेट जगत में ऐसा कारनामा कर दिया, जो मेंस क्रिकेट में भी कम ही देखने को मिलता है।
सैटरथ्वेट ने रविवार को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में नॉटआउट 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
इसके साथ ही सैटरथ्वेट इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार चार वनडे मैचों में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।