इलाहाबाद। ई.सी.सी. छात्रसंघ चुनाव में प्रथम स्तर पर कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों के चुनाव में नामांकन तथा नाम वापसी की प्रक्रिया आज पूरी हो गयी। कक्षा वर्ग-प्रतिनिधियों के 166 स्थानों के सापेक्ष 356 नामांकन हुए जिसमे 101 छात्राएं है। उक्त जानकारी डा.उमेश प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया और 13 नामांकन पत्र अवैध पाये गए। कला वर्ग से मात्र 22 छात्राएं है जबकि विज्ञान वर्ग से 67, कामर्स से 4 तथा अन्य गतिविधियों से 8 हैं। परास्नातक कक्षाओं से 14 कक्षा वर्ग-प्रतिनिधियों ने नामांकन किया है। 3 स्थानों पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ। कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों का चुनाव 23 सितम्बर को होगा।उन्होंने बताया है कि कक्षा वर्ग-प्रतिनिधि के लिए कुल 167 स्थानों के लिए चुनाव होना है, जिसमें से 78 कला संकाय, 73 विज्ञान संकाय, 2 वाणिज्य, 1 बी.सी.ए. तथा 13 स्थान अन्य गतिविधियों जैसे एनएसएस, एनसीसी, तरुण शांति सेना, गाँधी प्रार्थना समाज तथा एससीसी के हैं। परास्नातक कक्षाओं से 13 कक्षा वर्ग-प्रतिनिधि चुने जायेंगे।