नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग थाने में 32 साल की महिला का रेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का कहना है कि दो साल पहले रावत ने उसके साथ रेप किया था। दिल्ली पुलिस इसकी जांच में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस बहुत जल्द हरक सिंह रावत से इस मामले में पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही हैं। गौरतलब हो कि इसी महिला ने 2014 में भी रावत पर सफदरजंग थाने में ही छेड़खानी का केस दर्ज कराया था, लेकिन तब महिला ने केस वापस ले लिया था। गौरतलब है कि हरक सिंह कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal