हरदोई। यहां शनिवार को उमा भारती ने रैली में कहा, ”जब नाव डूबने लगती है तब नाव में सवार दोनों लोग हाथ पकड़ लेते हैं। यही हाल सपा और कांग्रेस का है।
वो डूबने वाली है। मोतीलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सिर्फ परिवारवाद चला, पहली बार पूर्ण बहुमत से किसी चाय वाले के बेटे ने सरकार बनाई है।”
‘इससे पहले कांशीराम और मुलायम ने अलायंस किया था। उसी की नकल अखिलेश और राहुल ने की है। अखिलेश की हैसियत क्या, वो मुलायम के पुत्र हैं, डिंपल के पति हैं। यही हाल राहुल का भी है। हमने मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया, इससे पहले हरियाणा में भी ऐसा ही हुआ था। मुख्यमंत्री वो होगा, जो गरीबों के लिए जान देने वाला हो। प्रचंड बहुमत आने के बाद वो ही यूपी का सीएम होगा।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह किसी भी घोटाले की कोई जानकारी नहीं थी। क्योकि वो रेनकोट पहन के शावर में बैठे रहते थे और राहुल बाबा-सोनिया उनसे दस्तखत करवा लेते थे। नमामि गंगा प्रोजेक्ट में हमने तमाम योजनाएं बनाई, लेकिन राज्य सरकार ने एनओसी नहीं दी। योजना राज्य सरकार के दाढ़ में चिपक जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सिने स्टार व राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बयान पलटवार करते हुए कहा कि सपा ने बलात्कारियों को रिहा किया है। वे पहले बुलन्दशहर जाए और पीड़ितों के आंसूं पोछें, गंगा की सफाई तो हो जाएगी, लेकिन आंखों से निकले आसूं और उसके पाप की सफाई नहीं हो पाएगी।’