मुंबई। उरी में आतंकवादी हमले का असर होने से होलसेल मार्केट में टमाटर और आलू के दाम में क्रमश: 50 फीसदी और 21 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। ट्रेडर्स का कहना है कि पाकिस्तान को टमाटरों का निर्यात अब घटकर 50 ट्रक रोजाना रह गया है जो पिछले महीने 300 ट्रक जाना था।
बता दें कि उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को टमाटर के निर्यात में गिरावट आ रही है। दूसरी ओर, पंजाब में अच्छी फसल की उम्मीद और कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में आलू होने से इसकी कीमतें कम हुई हैं। उड़ी अटैक से दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ी है। इससे अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए टमाटरों का एक्सपोर्ट मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत से 137 आइटम्स के इंपोर्ट की इजाजत दी है। एक अनुमान के मुताबिक, अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए दोनों मुल्कों के बीच करीब तीन हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है।