लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद में 20 लाख रूपये की स्मैक पकड़ी है और डीएसपी प्रवीण सिंह व टीम ने छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्मैक का वजन लगभग एक किलो दो सौ ग्राम है। एसटीएफ कार्यालय को विगत काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्मैक की तस्करी करने वाला एक गिरोह इलाहाबाद, प्रतापगढ, एवं आसपास के जनपदों में सक्रिय है।
इस सम्बन्ध में अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने एक टीम को लगाया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद में छापेमारी की तो वहां से तीन तस्करों राहुल गुप्ता, स्वयंप्रकाश उत्तम और विक्की जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो लाख रूपये की एक किलो दो सौ ग्राम स्मैक के पैकेटों को बरामद करने में सफलता हाथ लगी। जानकारी के अनुसार स्मैक तस्करी के मामले में गिरफतार हुये तीनों तस्करों को थाना खुल्दाबाद जनपद इलाहाबाद में दाखिल कर उनके विरूद्ध धारा 8, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुदकमा पंजीकृत किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal