चंडीगढ़ । चंडीगढ़ शहर के 17 सेक्टर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ट्रेजरी ब्रांच में रविवार को सुबह भयानक आग लग गई।आग बुझाने में बैंक सिक्योरिटी गार्ड भी आग की लपटों में झुलस गया। जिसे उपचार के लिए 16 सेक्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फायर टेंडरज्र ने आग पर काबू पाया। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके आग की सूचना दी गई। वहां से फायर कंट्रोल रूम पर मैसेज दिया गया। फौरन सेक्टर 17, 32, 38 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक के फायर स्टेशन से चार फायर टेंडर पहुंचे। आग को सात मिनट में काबू पा लिया। लेकिन तब तक बैंक का रिकार्ड रूम और यूपीएस सिस्टम जल चुका था। सेक्टर 17 स्टेशन ऑफिसर के सब फायर ऑफिसर लाल बहादुर का कहना है कि सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से मैसेज आया कि सेक्टर 17 के एससीओ 123 ट्रेजरी ब्रांच में आग लगी है।फौरन सेक्टर 17 से एक फायर टेंडर लेकर वहां पहुंचे।इसी बीच सेक्टर 32 ,38 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक के फायर स्टेशन से तीन और फायर टेंडर पहुंच गए। ट्रेजरी ब्रांच की बेसमेंट में लगी आग को बुझाने लगे। लेकिन तब तक रिकार्ड और यूपीएस सिस्टम जल चुका है। आग को आगे बढने से रोका गया। आग यूपीएस में शार्टसर्किट से लगी है।