लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने गुरुवार को गोमतीनगर के एक रेस्त्रां में कार्य करने वाली एसिड अटैक पीडि़ताओं से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने पीडि़ताओं के साथ काफी वक्त गुजारा साथ ही गीत भी गुनगुनाए। दोपहर के वक्त रेस्त्रां पहुंची दीया मिर्जा का स्वागत वहां कार्यरत युवतियों ने रंगोली बनाकर किया। जिसके बाद उन्होंने एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी आदि से मिल कर उनके अभी तक के सफर की तारीफ की। उन्होंने पीडि़ताओं के साथ ‘हंसते-हंसते कट जाएं रास्तेÓ गीत गुनगुना कर उन्हें जीवन में कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।
दीया मिर्जा ने इस मौके पर कहा कि ऐसी पीडि़ताओं को अपनी रुचि के अनुसार कलात्मक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। जिससे उन्हें संतुष्टि के साथ आय के साधन उपलब्ध हो सकें। इस दौरान एसिड एटैक पीडि़ताओं ने उनसे कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। दीया मिर्जा ने रेस्त्रां में बने पुस्तकालय के बारे में भी जानकारी हासिल की। वह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल युवा सम्मलेन में शामिल होने के लिए शहर आई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal