मुंबई। वेब सीरिज के बढ़ते जा रहे प्रभाव से अब सुशांत सिंह भी जुड़ते जा रहे हैं। शीरिष कुंदर और एकता कपूर की तरह अब सुशांत सिंह भी इंटरनेट के लिए वेब सीरिज बनाने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह ने अगले साल पांचवेब सीरिज बनाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि इनके लिए पांचअलग-अलग कहानियों का चयन किया जा चुका है।
इनमें रोमांटिक स्टोरी से लेकर क्राइम थ्रिलर और सुपर नेचुरल तक हर तरह की कहानियां होंगी। इनके लिए निर्देशक भी फाइनल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी निर्देशक सुशांत के दोस्त हैं और कई फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके हैं। एक खास बात ये होगी कि इनमें से किसी भी फिल्म में सुशांत खुद काम नहीं करेंगे।
खबरों के अनुसार, सुशांत ने इस वेब सीरिज के लिए एक बड़े कॉरपोरेट घराने के साथ अनुबंध किया है, जो इनकी मार्केटिंग का जिम्मा संभालेगा। हाल ही में एमएस धोनी पर बनी फिल्म की कामयाबी से खुश सुशांत सिंह अगले साल दो नई फिल्मों में नजर आएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal