नई दिल्ली । भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने आर्कियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) से जुड़े किसी भी ऐतिहासिक स्थलों पर पॉलीथिन लाने पर रोक लगा दी है।एएसआई के 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों को पॉलीथिन फ्री जोन बनाने का आदेश दे दिया गया है। इस फैसले के बाद एएसआई से जुड़े पर्यटक स्थलों पर किसी भी तरह का पॉलीथिन पैक सामान नहीं बेचा जा सकेगा इस फैसले में पानी की बोतलें शामिल नहीं है। इस पूरे फैसले को लागू करवाने के लिए ऐसे स्थलों के नज़दीक की सभी दुकानों पर पॉलीथिन बैन का सर्कुलर एक अफ्ते के भीतर भीतर जारी कर दिया जायेगा। पर्यटक स्थलों पर एएसआई ने आने वाले समय में इस नियम को और कठोरता से लागू करने की बात कही है। गौरतबल है की देश का पर्यटन मंत्रालय भी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा हुआ है। लोगों का मनना है पर्यटन मंत्रालय की ये पहल काफी सकारात्मक है।