रियो । ओलंपिक खेलों से पहले अभ्यास मैच में भारतीय पुरूष हाकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया। भारत की तरफ से आकाशदीप और रूपिंदर पाल सिंह ने गोल किया। भारतीय टीम शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ रियो ओलंपिक का अभियान शुरू करने से पहले एक और अभ्यास मैच खेलेगी।
भारतीय कप्तान पी आर श्रीजेश ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ब्राजील आने से पहले टीम मैड्रिड में स्पेन से हार गई थी लेकिन यह परिणाम टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले से पहले शुभ संकेत माना जा सकता है।
श्रीजेश ने कहा, स्पेन में मौसम काफी गर्म था। हम बेंगलुरू में काफी अच्छे मौसम से स्पेन गए थे, जहां बहुत गर्मी और उमस थी। मैड्रिड में तापमान करीब 40 डिग्री के करीब था। इसलिए रियो में स्पेन के खिलाफ यह अच्छा मुकाबला रहा जिसमें हमने काफी अच्छा खेल दिखाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal