युवराज की पारी
इस मैच में युवराज ने शुरु से ही इंग्लैंड पर दवाब बनाए रखा। युवी ने मैच में 150 रन तो बनाए ही, मगर वो शुरू से चौकों की लड़ी लगाने लगे। युवी ने 127 गेंदों की पारी में 21 चौके लगाए, जिसकी वजह से भारत का रन रेट गिरा नहीं और बीच के ओवर में काफी रन बने।
धोनी के छक्के
इस मैच में धोनी ने भी शतक बनाया। दुनिया के टॉप फिनिशरों में शुमार धोनी ने अंतिम ओवरों में जमकर रन कूटे, जिसके चलते टीम इंडिया ने अंतिम 10 ओवरों में 120 रन बनाए। धोनी ने अपनी पारी में 6 छक्के जड़े और वो वनडे 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने।
अश्विन के विकेट
अश्विन ने गेंदबाजों के लिए कब्र माने जाने वाले बाराबाती स्टेडियम में 10 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 55 रन दिए। अश्विन के विकेट का महत्व इसलिए ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड को नियमित अंतराल झटके दिए और रन रेट को कम नहीं होने दिया।
बुमराह का रनआउट
जहां डेथ ओवरों में दबाव में गेंदबाजी करना ही अंगारों पर चलने के बराबर होता है, वहीं बुमराह ने इस दौरान खुद का पानी की तरह शांत रखा और मौका मिलते ही इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन को रनआउट कर दिया। मॉर्गन को रिव्यू में धर्मसेना ने बुमराह की ही गेंद पर जीवनदान दिया था।
डेथ ओवरों में भारत का प्रदर्शन
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। मगर टीम इंडिया के लिए जाधव, पांड्या और जडेजा ने 27 गेंदों में 57 रन जोड़े और टीम का स्कोर 380 के पार गया। वहीं भुवी और बुमराह ने दबाव को झेलते हुए गिली गेंद से बेहतरीन बॉलिंग कर टीम के लिए मैच बचाया।