Wednesday , January 8 2025

कन्हान नदी पर भारी वाहनों की ‘नो-एंट्री’

kanमुंबई। नागपुर स्थित कन्हान नदी पर बने ब्रिटिशकालीन पुल से भारी वाहनों के अवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इस बारे में पुलिस विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जब तक इस पुल के दुरुस्ती का कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक आदेश प्रभावी होगा। बता दें कि इस पुल को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ने पिछले दिनों सरकार को पत्र भेजकर भारी वाहनों के आवागमन पर यहां रोक लगाने की बात कही थी। बावजूद इसके भारी वाहनों का आवागमन शुरू था। दुरूस्ती कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित किया गया है। छिंदवाड़ा व अमरावती रोड से आने वाले भारी वाहन मानकापुर चौक, जरीपटका रिंग रोड चौक, मारुति शोरूम चौक, चिखली चौक, जुना पार डी नाका चौक, कापसी उड़ान पुल के दाहिनी ओर से होकर आउटर रिंग रोड, टेकडी फाटा मार्ग से जाएंगे। जबलपुर मार्ग से आने वाले भारी वाहन भी इसी मार्ग से आवागमन करेंगे। कामठी शहर से भारी वाहन व लोकल ट्रक आजनी टी पॉईंट, आजनी गांव, गादा गांव व रंगारी धाबा, आऊटर रिंग रोड से आवागमन करेंगे। वर्धा मार्ग से आने वाले भारी वाहन कापसी उड़ान पुल के दाहिने ओर से आउटर रिंग रोड, टेकडी फाटा मार्ग से जाएंगे। जबलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन इसी मार्ग से आवागमन करेंगे। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com