नई दिल्ली । स्पाइसजेट ने 1.5 लाख करोड़ रुपये से बोइंग के 205 विमान खरीदने की घोषणा की। । स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा बोइंग 737-8 मैक्स के 155 विमानों और ड्रीमलाइनर एवं बी-737एस के 50 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से बढ़े, वैसा उदाहरण आज दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है। हमें इस पर नाज है।
स्पाइसजेट लगातार सात तिमाही तक मुनाफे में रहा जो अवधि के लिहाज से यह सर्वोच्च प्रदर्शन है।इसके साथ ही, हमें 20 महीने तक लगातार न्यूनतम कैंसलेशन और 90% का रेकॉर्ड लोड फैक्टर हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है।’
स्पाइसजेट के इस ऑर्डर से बोइंग को भारत में बूस्ट मिल गया, जो कंपनी के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि उसके प्रतद्वंद्वी एयरबस को इंडिगो से रेकॉर्ड ऑर्डर मिल चुका था। साथ ही, एयरबस ने हाल ही में गोएयर के साथ भी डील कर ली।