लखनऊ। आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के पॉकेट 2 में जमीन पर कब्जा कराने के आरोपों से घिरे पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
गोसाईगंज पुलिस ने सोमवार को आवास विकास परिषद के अवर अभियंता सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा की तहरीर पर गोसाईंगंज पुलिस ने सोमवार को पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ लूटपाट और सरकारी कार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व डीजीपी पर पूरी घटना की आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है।
बतातें चलें कि आवास विकास परिषद की टीम रविवार को अवध विहार योजना पाकेट-2 में करीब 30 करोड़ की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने गई थी। इस दौरान जमीन पर कब्जा जमाये भूमाफि याओं ने टीम पर हमला कर दिया था। हमले में टीम के कई इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आवास विकास परिषद की टीम पर हमले की सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस टीम को भी खदेड़ दिया था। टीम में शामिल आवास विकास परिषद के जूनियर इंजीनियर सुवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जब वह शिकायत दर्ज करने थाने पहुंचे तो भूमाफि या पहले से वहां मौजूद थे।
आरोप है कि हमलावरों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के इशारे पर ही टीम पर हमला किया था। मामला पूर्व डीजीपी से जुड़ा होने की वजह से थानेदार भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सोमवार को मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो फटकार के बाद पुलिस ने अनीता रावत तथा पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 447, 323, 336, 353, 394 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हो सकती है पूर्व डीजीपी की गिरफ्तारी
संंगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जिन धाराओं में पूर्व डीजीपी पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें यदि आरोप साबित हो गए तो उनकी गिरफ्तारी तय है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गोसाईगंज पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष विवेचना करती है या फिर दबाव में आकर पूर्व डीजीपी को क्लीन चिट दे देती है।
डीजीपी रहते डोली थी नियत
सूत्रों की मानें तो आवास विकास परिषद की जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उस पर जगमोहन यादव की नियत डीजीपी रहते ही खराब हो गई थी। उनके इशारे पर कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। आवास विकास परिषद की टीम जमीन खाली कराने पहुंची तो पूर्व डीजीपी के इशारे पर दर्जन भर से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने हमला कर दिया।