जम्मू । नैशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता मुस्तफा कमाल ने कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान का समर्थन किया है। मंगलवार को मुस्तफा कमाल ने कहा, पाकिस्तान ने तो कानून का पालन किया है, सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत द्धारा उसपर उंगली उठाना ठीक नहीं है।
कुलभूषण मामले पर भाजपा के साथ-साथ विपक्ष भी जहां पाकिस्तान के खिलाफ हैं और उसके फैसले को गलत बता रहा हैं। एेसे में नैकां नेता द्धारा इस तरह का बयान देना कई तरह के विवाद खड़े करता है। हालांकि, यह उनका निजी बयान है या फिर पार्टी का इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर की बड़ी पार्टी है, जिसके चेयरपर्सन फारुख अब्दुल्ला हैं। बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने भारतीय नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है।
पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में जासूसी कर रहा था और पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पाकिस्तान के इस फैसले का भारत में कड़ा विराेध हाे रहा है।
लाेकसभा में भी अाज सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में जाधव को सुरक्षित स्वदेश लाए जाने और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाक को बेनकाब करने की मांग की।