जम्मू। कश्मीर के बरथाना पारीमपौरा क्षेत्र तथा शहर के बाहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों में 10 लोग घाायल हो गये हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार पारीमपौरा क्षेत्र में लोगों ने गुरूवार को 12 साल के बच्चे की डूबने से हुई मौत की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शन कर रही भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी तथा आजादी समर्थक नारे लगाना शुरू कर दिये। स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस ने कार्यवाही की, जिस दौरान 10 लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। वहीं 10 में से दो को आगे के उपचार के लिए जेवीसी अस्पताल भेज दिया गया है। बताते चलें कि बीते कल हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 12 साल के दानिश ने नदी में छलांग लगा दी थी। अभी तक नदी से उसका शव नहीं मिल पाया है।