जम्मू। कश्मीर घाटी के श्रीनगर जिले के कुछ क्षेत्रों से प्रशासन ने आज कर्फ्यू को हटा लिया जबकि डाउन-टाउन, बटमालू, मौसूमा एवं करालखुद क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू व प्रशासनिक पाबंधियां जारी है। वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी कर्फ्यू व प्रशासनिक पाबंधियां जारी हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में बने हुए हालातों में कुछ सुधार को देखते हुए कश्मीर घाटी के बहुत से क्षेत्रों से कर्फ्यू व प्रशासनिक पाबंधियों को हटाया गया है। इसके बावजूद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण घाटी में धारा 144 लागू रहेगी ताकि कहीं भी कोई भीड़ जमा न हो सके। इस दौरा श्रीनगर शहर में लोगों की आवाजाही भी देखने को मिली। आटो रिक्शा व निजी वाहनों का लाल चौक में चलना शुरू हो गया है।
सोमवार को भी प्रशासन ने श्रीनगर के 12 थाना क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से आठ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी थी। यह अवधि बगैर किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक निकल गई जिसके बाद आज कई क्षेत्रों में कर्फ्यू को हटाया गया है। वहीं अलगवादियों ने महिलाओं से अपील की है कि मंगलवार को घाटी में हुई मौतों के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें।