मुंबई। कस्टम विभाग ने अवैध तरीके से चीन से आयात किए गए तकरीबन 38.5 करोड़ रुपए मूल्य के पटाखे को जब्त करने की कार्रवाई की है। कर्कश आवाज करने व ध्वनि प्रदूषण करने वाले चाइनीज पटाखे पर पाबंदी लगाई गई है।
गौरतलब है कि आम भारतीय चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए उसकी होली जला रहा है और कुछेक व्यापारी अपने लाभ के लिए चीन से अवैध रूप से चाइनीज पटाखे आयात करने में लगे हुए हैं। ऐसे में जब कस्टम विभाग को जानकारी मिली कि चीन से अवैध रूप से चाइनीज पटाखों का आयात करके उसे न्हावा-शेवा बंदरगाह पर लाया गया है तो छापा मारकर उसे बरामद कर लिया गया।
इस तरह से एक बार फिर खुलासा हुआ है कि समुद्री मार्ग से अवैध करोबार में कुछेक व्यापारी अपने स्वार्थलाभ के लिए लगे हुए हैं। कस्टम विभाग द्वारा बरामद किए गए चाइनीज पटाखों की कीमत 38 करोड़ 32 लाख रुपए है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal