कन्नूर। रविवार सुबह अज्ञात लोगों ने कन्नूर के पेरालास्सेरी और थन्नादा में कांग्रेस संचालित दो पुस्तकालयों पर देशी बम फेंके । पुलिस ने बताया कि कुछ फर्नीचर को नुकसान पहुंचा और खिडकी के शीशे चकनाचूर हो गये।
उन्होंने बताया कि हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमलों के पीछे माकपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। केपीसीसी के अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने हमले की निंदा की है।