Tuesday , January 7 2025

कानपुर ट्रेन हादसे में हिमाचल के लेफ्टिनेंट नरेंद्र की मौत

naशिमला। कानपुर ट्रेन हादसे में हिमाचल प्रदेश ने अपना एक जवान खोया है। मण्डी जिला के सरकाघाट उपमण्डल के कोलनी गांव के 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट नरेंद्र ठाकुर की ट्रेन दुर्घटना में मौत हुई है। नरेंद्र अपने साथियों के साथ भोपाल से लखनऊ जा रहे थे।

नरेंद्र के परिजनों को जैसे की घटना की सूचना मिली, तब से उनका पूरा परिवार सदमे में है। नरेंद्र कुमार की पार्थिव देह मंगलवार शाम तक मंडी पहुंचने की उम्मीद है। नरेंद्र की देह लाने के लिए सेना में ही कार्यरत उसके बड़े भाई संजीव, चाचा और चचेरा भाई कानपुर रवाना हो गए हैं।
नरेंद्र कुमार सात महीने पहले ही सैन्य अकादमी देहरादून से पास्ड आउट होकर लेफ्टिनेंट बना था। नरेंद्र एक महीना पहले ही घर पर छुट्टियां काट कर वापस अपनी यूनिट गया था।

हादसे के बाद एनडीआरफ की टीम ने नरेंद्र को जब बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद जेब से मिले पहचान पत्र से नरेंद्र कुमार की पहचान हुई। इसके बाद रेलवे व एनडीआरएफ के इसकी सूचना सेना को दी। सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नरेंद्र कुमार के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

भरनाल पंचायत एक प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को नरेंद्र की दुखद मौत की सूचना मिली। यह दुखद सूचना बड़ी मुश्किल से परिजनों को दी गई। नरेंद्र के पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com