नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकवादी हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए हैं।यूनिवर्सिटी में तमाम स्टूडेंट और टीचर फंसे रहे. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। फायरिंग अब बंद हो गई है. अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों में तीन महिलाएं भी हैं।बताया जा रहा है कि करीब 15 आतंकवादी बुधवार शाम को दारुल अमन रोड स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूनिवर्सिटी के पास शाम 7 बजे के करीब जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद घटनास्थल के पास फायरिंग की आवाज भी सुनी गई। यूनिवर्सिटी पर जब हमला हुआ उस वक्त कैंपस में तमाम टीचर और स्टूडेंट मौजूद थे। इस हमले के बाद कुछ वहां से भाग निकले लेकिन अभी कई लोग कैंपस में फंसे हुए हैं।