: ‘हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, प्यार भी एक बार होता है..’, ‘राहुल इज ए चीटर’, ‘कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे..’ और न जाने ऐसे कितने डायलॉग हैं जो करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से आपको याद होंगे. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल के बीच कॉलेज रोमांस और फिर प्यार की यह कहानी 1997 में रिलीज हुई थी. उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को इस साल पूरे 20 साल हो गए है
और इसी का जश्न मंगलवार को मुंबई में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने
काफी जोरशोर से मनाया. 20 साल पूरे होने की इस पार्टी में राहुल, अंजली और टीना यानी शाहरुख, कालोज और रानी तो थे ही, साथ ही बॉलीवुड के कई और सेलीब्रिटीज भी इस पार्टी में शामिल हुएइस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर करण ने कहा, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ‘कुछ कुछ होता है’ को 20 साल हो गए हैं! एक फिल्म जिसने मुझे प्यार, स्वीकृति और करियर दिया… काजोल, शाहरुख, रानी और सलमान का सदा आभारी
एक्ट्रेस सना सय्यद ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी अंजली का किरदार निभाया था.रहूंगा. प्यार देने के लिए धन्यवाद.”
शाहरुख अपनी दोनों हीरोइनों के साथ कुछ ऐसे 20 साल पुराने वाले अंदाज में नजर आए..करण जौहर ने इस पार्टी में भी ‘कॉफी विद करण’ के अंदाज में ही शाहरुख, काजोल और रानी से सवाल पूछे
.अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ यहां पहुंचे.
इस शो में धर्मा प्रोडक्शन के दो नए एक्टर्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी पहुंचे. जाह्नवी और ईशान ने स्टेज पर राहुल-अंजली का वहीं ताली मारने वाला अंदाज भी स्टेज पर कर के दिखाया.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ करीना कपूर खान कुछ इस अंदाज में दिखीं. बता दें कि रानी से पहले टीना के रोल के लिए करण जौहर ने पहले करीना कपूर को एप्रोच किया था.
धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की दोनों हीरोइनें अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी यहां कुछ इस अंदाज में नजर आईं.