Monday , January 13 2025
भारत बांग्लादेश सीमा विवाद, सीमा पर फेंसिंग, बांग्लादेश BSF आरोप, बांग्लादेश-भारत सीमा समझौता, सीमा सुरक्षा विवाद, भारत बांग्लादेश तनाव, India Bangladesh Border Dispute, Border Fencing, Bangladesh BSF Allegations, Bangladesh India Border Agreement, Border Security Dispute, India Bangladesh Tensions, ________________________________________ भारत बांग्लादेश सीमा विवाद, बांग्लादेश BSF आरोप, सीमा फेंसिंग विवाद, भारत बांग्लादेश हाईकमिश्नर, बांग्लादेश सीमा समझौता, India Bangladesh Border Dispute, Bangladesh BSF Allegations, Border Fencing Dispute, India Bangladesh High Commissioner, Bangladesh Border Agreement,भारत बांग्लादेश सीमा विवाद, सीमा फेंसिंग आरोप, बांग्लादेश BSF, सीमा सुरक्षा विवाद, बांग्लादेश-भारत सीमा,India Bangladesh Border Dispute, Border Fencing Allegations, Bangladesh BSF, Border Security Dispute, Bangladesh India Border,#भारतबांग्लादेशसीमाविवाद, #सीमाफेंसिंग, #बांग्लादेशBSFआरोप, #सीमासुरक्षाविवाद, #भारतबांग्लादेशतनाव,#IndiaBangladeshBorderDispute, #BorderFencing, #BangladeshBSFAllegations, #BorderSecurityDispute, #IndiaBangladeshTensions,
भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर को किया तलब

भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद: भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर सीमा पर पांच स्थानों पर अवैध रूप से फेंसिंग करने का आरोप लगाया है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने इसे दोनों देशों के बीच हुए ‘बांग्लादेश-भारत संयुक्त सीमा निर्देश-1975’ का उल्लंघन बताया।

बैठक के बाद भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर फेंसिंग के लिए सहमति बनी हुई है। BSF और BGB (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) इस मसले पर बातचीत कर चुके हैं।

बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार को कहा था कि “बॉर्डर पर जीरो लाइन के भीतर 150 गज के दायरे में किसी भी रक्षा कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

तस्वीर भारतीय हाईकमिश्नर और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की मुलाकात की है। (फाइल फोटो)

कुल सीमा: 4,156 किमी

अब तक फेंसिंग का कार्य पूरा: 3,271 किमी

शेष: 885 किमी

बांग्लादेश का कहना है कि सीमा पर बाड़ लगाने के लिए दोनों देशों की सहमति जरूरी है। हालांकि, भारत इसे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बता रहा है।

सीमा विवाद के बीच, भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीजा की अवधि बढ़ा दी है। वहीं, बांग्लादेश ने हिंसा से जुड़े मामलों में शेख हसीना और 97 अन्य लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com