नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। सोमवार को भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया। यह कदम बांग्लादेश द्वारा रविवार को भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को समन किए जाने के बाद उठाया गया।
नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर सीमा पर पांच स्थानों पर अवैध रूप से फेंसिंग करने का आरोप लगाया है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने इसे दोनों देशों के बीच हुए ‘बांग्लादेश-भारत संयुक्त सीमा निर्देश-1975’ का उल्लंघन बताया।
भारतीय हाईकमिश्नर की प्रतिक्रिया
बैठक के बाद भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर फेंसिंग के लिए सहमति बनी हुई है। BSF और BGB (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) इस मसले पर बातचीत कर चुके हैं।
बांग्लादेश के गृह सलाहकार का बयान
बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार को कहा था कि “बॉर्डर पर जीरो लाइन के भीतर 150 गज के दायरे में किसी भी रक्षा कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है।
भारत-बांग्लादेश सीमा की स्थिति
कुल सीमा: 4,156 किमी
अब तक फेंसिंग का कार्य पूरा: 3,271 किमी
शेष: 885 किमी
क्या है विवाद का कारण?
बांग्लादेश का कहना है कि सीमा पर बाड़ लगाने के लिए दोनों देशों की सहमति जरूरी है। हालांकि, भारत इसे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बता रहा है।
शेख हसीना के वीजा का मुद्दा
सीमा विवाद के बीच, भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीजा की अवधि बढ़ा दी है। वहीं, बांग्लादेश ने हिंसा से जुड़े मामलों में शेख हसीना और 97 अन्य लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद एक संवेदनशील मुद्दा है। दोनों देशों के बीच गहराते तनाव को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से सुलझाना जरूरी है।
(रिपोर्ट: मनोज शुक्ल)