वाराणसी : लोक सभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में जहां महागठबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है वहीं समाजवादी पार्टी अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए अब साइकिल को गति देने जा रही है। इस कड़ी में पूरे सूबे में अब सपा के कार्यकर्ता भी संगठित और सक्रिय होने को तैयार हैं।
इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी देश भर में साइकिल चला कर जनजागरण करेगी। अर्दली बाजार स्थित सपा दफ्तर में रविवार को बैठक कर इसका खाका खींचा जा चुका है। मुख्य अतिथि एमएलसी व पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव ने बताया कि पहली यात्रा 27 अगस्त को गाजीपुर से निकलेगी। इसका नाम होगा समाजवादी साइकिल यात्रा जो वाराणसी होते 13 सितंबर को नई दिल्ली केजंतर मंतर पर समाप्त होगी। दूसरी यात्रा देश बचाओ देश बनाओ 30 अगस्त को वाराणसी से शुरू होगी और 13 सितंबर को लखनऊ समापन होगा। गाजीपुर से साइकिल यात्रा का नेतृत्व खुद पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव व वाराणसी में किशन दीक्षित करेंगे। तय किया गया कि चूंकि दोनों यात्राएं वाराणसी से होकर जाएंगी, ऐसे में सपा के युवा जिले की सीमा पर इनका स्वागत करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal