Tuesday , October 29 2024

केजरीवाल को चाहिए अपनी पूछताछ का वीडियो फुटेज…

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केजरीवाल ने उनसे गवाह के तौर पर हुई पूछताछ की वीडियो व बयान की कॉपी दिलाने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशू प्रकाश मामले में 18 मई को केजरीवाल से उनके सरकारी आवास पर पूछताछ की थी।  

 

पटियाला हाउस अदालत के एसीएमएम समर विशाल ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 29 मई तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने जांच अधिकारी को भी सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का निर्देश दिया है।  

मुख्यमंत्री की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि अंशु प्रकाश मारपीट मामले में उनसे से 18 मई को गवाह के तौर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे करीब 100 सवाल पूछे गये थे। 

पुलिस ने देने से इंकार कर दिया

इस पूछताछ में दर्ज किये गये बयान की कॉपी व वीडियो पुलिस से मांगा गया था लेकिन पुलिस ने देने से इंकार कर दिया। केजरीवाल की इस मांग पर हरेंद्र सिंह ने कहा था कि गवाह को पूछताछ में दर्ज किये गये बयान व वीडियो की कॉपी देने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।  

बता दें कि मामला मुख्यमंत्री आवास पर 19 फरवरी 2018 की रात आयोजित बैठक में मुख्य सचिव अंशू प्रकाश से विधायकों द्वारा कथित मारपीट से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्य सचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी।

इस मामले में देवली के विधायक प्रकाश जरवाल व जामिया नगर के विधायक अमानत उल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ््ता किया था। अंशू प्रकाश का आरोप था कि बैठक में केजरीवाल मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में विधायकों ने उनसे मारपीट की।  

 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com