लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा घरेलू गैस सिलण्डिर पर 55 रुपये बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने तेल कम्पनियों के माध्यम से जनता की कमर तोड़ दी है।
डा. अहमद ने कहा कि पेट्रोल और गैस की कीमतों की बढ़ोत्तरी से देश का आम नागरिक परेशान हुआ है। विद्यार्थी वर्ग जो मोटर साइकिल के पेट्रोल का खर्च अपनी जेब खर्च से निकालकर करता है। उसकी जेब पर भी प्रभाव पड़ता है आखिर इस प्रकार इन कम्पनियों को खुली छूट देकर कब तक देश की जनता के साथ साजिश होती रहेगी।
डा. अहमद ने कहा कि इस प्रकार की साजिश के लिए जन जागरण चलाया जायगा तथा प्रदेश में इन तेल कम्पनियों को दी गई छूट के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन छेड़ने का कार्यक्रम तय किया जायगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal