मकाउ । साइना नेहवाल और बी साई प्रणीथ आज यहां अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले गंवा बैठे जिससे भारत की मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गयी।
साइना और साई प्रणीथ को क्रमश: महिला और पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में चीनी प्रतिद्वंद्वियों से सीधे गेम में पराजय झेलनी पडी। सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।
घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में जुटी दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी साइना को महिला एकल में निचली रैंकिंग वाली चीन की झांग यिमान ने 35 मिनट में 21 । 17, 21 । 17 से हराया।
इसके बाद साई प्रणीथ को जुन पेंग झाओ से 19 । 21 ? 9 । 21 से हारने से पहले एक घंटे तक मशक्कत करनी पडी।विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची साइना को पिछले दो दौर में तीन गेम के मुकाबले खेलने पडे।
विश्व रैंकिंग में 226वें स्थान पर काबिज 19 बरस की झांग ने 4 । 2 की बढत बना ली थी। एक समय यह बढत 9 । 8 की रह गई लेकिन चीनी खिलाडी ने लगातार पांच अंक लेकर 14 । 8 की बढत ले ली।
साइना इसके बाद वापसी नहीं कर सकी। पिछले दो मैचों में पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली साइना ने दूसरे गेम में 6 । 0 की बढत बना ली लेकिन झांग ने वापसी करके स्कोर 7 । 7 से बराबर कर लिया।
उसने फिर 11 । 9 से बढत बनाई और एक समय यह बढत 14 । 12 की हो गई। साइना ने चार अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन झांग ने फिर वापसी करके मैच जीत लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal