पेरिस। दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने आज यहां विश्व महिला टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के दूसरे प्ले आफ मैच में सातोमी वाटनाबे को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हराया जिसकी बदौलत भारत ने जापान पर 2 / 1 से जीत दर्ज की।
कल नीदरलैंड और आज जापान को हराने के बाद भारत अब नौंवे और दसवें स्थान के मुकाबले में कनाडा से खेलेगा।पिछली बार भारत 14वें स्थान पर रहा था।
जोशना ने मिसाकी कोबायाशी को 11-4, 11-6, 11-9 से मात देकर भारत को 1 / 0 से आगे कर दिया था। लेकिन युवा खिलाडी सुनैना कुरुविला चुनौती पेश करने के बावजूद रिसा सुगिमोतो से 7-11, 13-11, 11-6, 10-12, 6-11 से हार गयी और स्कोर 1 / 1 से बराबरी पर पहुंच गया।