नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को भारत के सबसे शानदार फील्डर के रूप में जाना जाता है. कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वन-डे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 624 और वन-डे में 2753 रन बनाए. उन्होंने वेस्ट इंडीज, जिंबाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक शतक भी लगाया.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2000 में की और 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद कैफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कैफ इस बार सुर्खियों में अपने खेल या कमेंट्री नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की वजह से हैं.
हाल ही में इस पूर्व क्रिकेटर ने टि्वटर पर सवाल-जवाब का एक सेशन किया. टि्वटर पर #AskKaif नाम से यह सेशन हुआ. इस दौरान एक फैन ने कैफ से कैटरीना कैफ से उनके रिश्तों की बाबत पूछा. दरअसल, मोहम्मद कैफ और कैटरीना कैफ एक ही सरनेम शेयर करते हैं.
फैन ने मोहम्मद कैफ से पूछा- ‘सर, क्या आप कैटरीना कैफ से संबंधित हैं. यदि नहीं तो कैटरीना आपका सरनेम क्यों इस्तेमाल करती हैं.’
इस पर मोहम्मद कैफ ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा- ‘अभी तक तो नहीं… बाकी, मैं खुश शादीशुदा हूं. लेकिन मैंने कैटरीना कैफ को कैसे कैफ सरनेम मिला. इसके बारे में एक कहानी सुनी है. कहानी के मुताबिक, मेरे नाम से इसका कनेक्शन है.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पैदा हुए मोहम्मद कैफ को 2002 की त्रिकोणीय सीरीज, इंग्लैंड में खेले फाइनल मैच की यादगार पारी के लिए याद किया जाता है. इस सीरीज में भारत के साथ श्रीलंका और इंग्लैंड थे. इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए और लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. कैफ ने फर्स्ट क्लास में 10 हजार से अधिक रन बनाए. इसमें 19 शतक भी शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें सेंट मोर्टिज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट, स्वीटजरलैंड में आखिरी बार खेलते देखा गया. कुछ महीने पहले ही उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.
Sir are you related to Katrina Kaif ? If not, then do you think there’s a chance in the future ? 😉 #AskKaif
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) September 13, 2018
Not related yet 🙂 Baaki, already happily married . But heard an interesting story of how Katrina got her surname Kaif, according to that story it has a connection with my name https://t.co/WdmVwaqsIL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 13, 2018