कोयंबटूर। पीएम मोदी महाशिवरात्रि के मौके पर कुछ ही देर में कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आदियोगी शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसे 23 सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों और अनेकों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए 7 भाषाओं में एक साथ टेलिकास्ट किया जाएगा।
महोत्सव शाम 6 बजे शुरू होकर अगली सुबह 6 बजे तक चलेगा। रातभर चलने वाले इस महोत्सव में सद्गुर के साथ सत्संग का आयोजन होगा और सद्गुर शक्तिशाली ध्यान कराएंगे।
यह प्रतिमा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है। इसे ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने डिजाइन किया है। बताया गया है कि ईशा फाउंडेशन की टीम ने इसे आठ महीने के अंदर बनाया है।