Saturday , January 4 2025

‘कोराडिया आईलिंट’ बनी विश्व पहली की ‘प्रदूषण मुक्त’ ट्रेन

ami-trainजर्मनीः जर्मनी के एक ट्रेड शो में विश्व की पहली ज़ीरो एमिशन ट्रेन पेश की गई है। हाइड्रोजन से चलने वाली ‘कोराडिया आईलिंट’ नामक इस ट्रेन को फ्रांसीसी कंपनी अल्सटॉम ने बनाया है

‘कोराडिया आईलिंट’ जर्मनी निर्मित पहली ट्रेन है जो जीरो कार्बन ड्राई ऑक्साइड का उत्सजर्न करती है। ट्रेन चलने के दौरान इसमें से सिर्फ भाप बाहर आती है। यानी इससे शून्य वायु प्रदूषण होता है। गौरतलब है कई इसे जर्मनी की चार हजार डीजल ट्रेनों का विकल्प बनाने की तैयारी हो रही है। ट्रेन का निर्माण फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम ने किया है। इस ट्रेन का परीक्षण सफल रहता है, तो जल्द ही 14 और ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस ट्रेन का परीक्षण इस साल के आखिर तक किया जाएगा और दिसंबर 2017 से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर/ घंटा है।

आईलिंट में लिथियम आयन बैटरी लगी है। छत पर हाइड्रोजन ईंधन टैंक लगे है। हाइड्रोजन ऑक्सीजन के साथ जलकर ऊर्जा उत्पन्न करता और अतिरिक्त पदार्थ के रूप में इसमें से सिर्फ पानी निकलता है। इससे पहले बस नासा ने हाइड्रोजन ईंधन से रॉकेट चलाए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com