नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला व्यापारी पारस मल लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। पारस मल पर 25 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के पुराने नोटों को नई मुद्रा में बदलने के आरोप लगे थे ।
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि हवाला कारोबरी ने व्यापारी जे. शेखर रेड्डी और वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को नई मुद्रा में बदलने की कोशिश की थी।
ED अधिकारियों ने बताया कि शेखर रेड्डी और रोहित टंडन 25 करोड़ रुपये पुराने नोटों को नई मुद्रा में बदलने को लेकर पूछताछ के लिए बुधवार को लोढ़ा को बुलाया था। उन्हें बुधवार देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
ED ने पारस को CBI की विशेष अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। अदालत ने लोढ़ा को 7 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।
CBI ने बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व बोर्ड सदस्य व उद्योगपति जे. शेखर रेड्डी और अन्य दो को कालेधन को सफेद करने के आरोप में चेन्नई से गिरफ्तार किया था। आयकर विभाग ने हाल ही में इनके पास से 177 किलोग्राम सोना, 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में 96 करोड़ की नकदी और नए नोटों में 34 करोड़ की नकदी जब्त की थी।
इस मामले में आयकर अधिकारियों ने बुधवार को 12 स्थानों पर छापा मारा था। इनमें तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. राममोहन राव के आवास पर की गई छापेमारी भी शामिल है। राज्य सचिवालय में राव के दफ्तर और उनसे तथा उनके बेटे से संबंधित अन्य स्थानों पर भी छापा मारा गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal