कराची । पाकिस्तान ट्वंटी 20 टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भविष्य में राजनीति में जाने के संकेत दिए हैं। 36 वर्षीय अफरीदी ने अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा कि अब मैं राजनीति में आना चाहता हूं जिससे लोगों की सेवा कर सकूं। दो दशक के कॅरियर के बाद मैं राजनीति में घुसने करने का इच्छुक हूं। उन्होंने कहा कि हालांकि मेरे कुछ शुभचिंतकों ने मुझे ऐसा करने से बचने की सलाह दी है। मेरी नजरों में राजनेता जनता का सेवक होता है और उसे जनता की सेवा करनी चाहिए।
