कोलकाता। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बंगाल के वयोवृद्ध क्रिकेटर पुण्यव्रत दत्त का निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। शनिवार देर रात उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
क्रिकेट जगत में पीबी दत्त ऊर्फ बादल दत्त के नाम से मशहूर इस वयोवृद्ध क्रिकेटर के निधन से कोलकाता के खेल जगत में शोक का माहौल है।
गौरतलब है कि आजादी से पहले 1944-45 में अपने क्रिकेट सफर की शुरूआत करने वाले पीबी दत्त हरफनमौला क्रिकेटर माने जाते थे। बांये हाथ के बल्लेबाज व बांये हाथ के गेंदबाज के तौर पर उन्होंने अच्छी ख्याति अर्जित की थी।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने कुल 34 मैच खेलते हुए बतौर बल्लेबाज 1459 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट लेने में उन्हें कामयाबी हासिल हुई थी। 29 जून 1924 को अविभाजित भारत के श्रीहट्ट में पैदा हुए पीबी दत्त ने इंगलैंंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से शिक्षा ली थी।
उन्होंने प्रथम श्रेणी के अलावा क्लब क्रिकेट में भी उल्लेखनीय योगदान दिया था। कोलकाता के सुप्रसिद्ध मोहन बागान क्लब के लिए खेलने वाले पीबी दत्त क्लब की तरफ से विशेष सम्मान प्रदान किया गया था। इसके अलावा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें लाइफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा था।