लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के क्वीन मेरी अस्पताल को अतिरिक्त डाइट के लिए 46 लाख रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा अवमुक्त की गयी है। इससे वहां भर्ती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जायेगा।गौरतलब हो कि प्रदेश के मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा ने चार अगस्त को क्वीन मेरी अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें भोजन के लिए बजट की कमी की शिकायत मिली थी। मरीजों को बेहतर भोजन के साथ डाइट में दूध, मक्खन तथा फल देने के लिए 100 रुपये की अतिरिक्त डाइट का प्रावधान किया था। इसके लिए उनके प्रयास से 46 लाख रुपये क्वीन मेरी अस्पताल को जारी कर दिये गये हैं। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी. जैसवार ने इसकी पुष्टि की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal