Saturday , January 4 2025

माफिया को माफ नहीं करूंगा: शिवराज

shivअनूपपुर/भोपाल। शहडोल संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं सक्रिय हो गये हैं। वे विगत चार दिनों से शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया, शहडोल जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर खंड स्तरीय अंत्योदय मेला एवं जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसी तारतम्यम में मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को देर शाम अनूपपुर में आयोजित खंडस्तरीय अंत्योदय मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की जो योजनाएं संचालित हो रही है, उसमें किसी भी तरीके से माफिया गलत कार्य करने का प्रयास न करें नहीं तो उन्हें मैं माफ नहीं करूंगा। श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के जहां मकान बन चुके हैं उनका सभी को पट्टा दिया जायेगा और कोई भू-माफिया यदि अतिक्रमण कर बिचौलियों का काम कर रहा है तो उसे मैं माफ नहीं करूंगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि जनता के जिन्दगी को बेहतर बनाएं। इसको दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे के स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रदेश सरकार सस्ते दरों पर खाद्यान्न मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका स्वयं का छोटा सा घर हो, छोटा सा आंगन हो, किन्तु कई कारणों से जीवन पर्यन्त व्यक्ति इस सपने को साकार नहीं कर पाता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिलाएं और बच्चों को अध्ययन के लिए निरंतर प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को समुचित शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नि:शुल्क किताब वितरण, गणवेश वितरण, सायकल वितरण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com