रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक में आयरलैंड के खिलाफ मिली 3-2 की जीत पर भारतीय कप्तान और स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा कि विजयी आगाज से टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा और अगले मैच में टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी।आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हम इस मैच की वीडियो देखेंगे और अपने खेल की समीक्षा करेंगे। हम देखेंगे कि इस मैच में हमारे खिलाड़ियों ने कहां गलती की और उसे सुधारेंगे।बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त देकर ओलंपिक में दस साल के बाद विजयी शुरुआत की। टीम ने इससे पूर्व वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक का जीत के साथ आगाज किया था।