रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक में आयरलैंड के खिलाफ मिली 3-2 की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा कि जीत से मैं बेहद खुश हूं। टीम को मिली इस शानदार जीत से संतुष्ट हूं। भारतीय टीम ने जीत के साथ पूरे अंक हासिल किए। मेरी टीम के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन।भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त देकर ओलंपिक में दस साल के बाद विजयी शुरुआत की। टीम ने इससे पूर्व वर्ष 2000 के सिडनी ओलंपिक का जीत के साथ आगाज किया था।टीम के कमजोर क्षेत्रों के बारे में उन्होंने कहा कि टीम शानदार खेल रही है और कोई कमजोर क्षेत्र नहीं हैं जिनपर मेहनत करने की जरूरत है। कोई भी टीम यहां कमजोर नहीं है और हम अपने विपक्षी को कमजोर समझने की गलती कतई नहीं कर सकते हैं। आयरलैंड यूरोपियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता टीम है।