Thursday , January 9 2025

खुशखबरी : मात्र 11 हजार रुपए में आपकी हो जाएगी मारुति की नई कार

भारत में मारुति (Maruti Suzuki) की कारों की दिवानगी पिछले चार दशक से जारी है, तभी तक मारुति की कार लॉन्‍च होते ही उसे खरीदने वालों की कतार लग जाती है।

img_20170113133250

 
 लेकिन मारुति की नई कार Ignis को लेकर उत्‍साह कुछ ज्‍यादा ही दिख रहा है। कंपनी अपनी पहली माइक्रो एसयूवी Ignis को 13 जनवरी को लॉन्‍च करने जा रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन कार मैगजीन कारदेखो डॉट कॉम के मुताबिक लॉन्‍चिंग से पहले ही इस कार के लिए 3 महीने की वेटिंग हो चुकी है।
 
कंपनी मात्र 11,000 रुपए में नेक्‍सा शोरूम पर इस कार की बुकिंग कर रही है। फिलहाल कीमतों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि मारूति सुज़ुकी इग्निस की कीमत करीब 4.5 लाख से शुरू होकर 7 लाख रूपए तक जाएगी।
 
maruti-ignis
 
पेट्रोल से ज्‍यादा डीजल की डिमांड
आम तौर पर मारुति की पेट्रोल कारों की डिमांड ज्‍यादा होती है, लेकिन Ignis के मामले में इसके डीजल वैरिएंट की वेटिंग ज्‍यादा है। जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8 से 10 हफ्ते यानी करीब ढाई महीने तक वेटिंग पीरिएड है। वहीं डीज़ल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 10 से 12 हफ्ते यानी तीन महीने तक पहुंच गया है। बेंगलुरु में इग्निस के लिए सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। यहां Ignis डीज़ल पर 12 सप्ताह (तीन महीने) का वेटिंग पीरियड मिल रहा है, जबकि जयपुर में सबसे कम 6 सप्ताह (डेढ़ महीने) का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
 
दो इं‍जन विकल्‍पों के साथ आएगी IGNIS
यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल तथा 1.3 लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी। दोनों ईंधन विकल्पों पर इसमें गियरशिफ्ट विकल्प भी मिलेगा। कंपनी की वेबसाइट के जरिये इसकी बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला केयूवी 100 से है। जो इस सेगमेंट की अकेली कार है।
 
क्‍या खास है IGNIS में
Ignis के ग्लोबल मॉडल में टू व्हील ड्राइव के अलावा फोर व्हील ड्राइव फीचर और रफ टेरेन (खराब रास्तों के लिए) सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
भारत आने वाली इग्निस टू-व्हील ड्राइव मॉडल होगी। भारत आने वाली इग्निस 3 लीटर के मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी।
यह इंजन अधिकतम 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें 2 लीटर का वीटीवीटी पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।
गियर ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोल वर्जन में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।
इस कार के जापानी मॉडल में हिल डिसेंट कंट्रोल, लेन मैनेजमेंट सिस्टम, 4-व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) और सुजुकी का डुअल कैमरा ब्रेकिंग सिस्टम (DCBS) लगाया गया है।
इस कार की लंबाई 3,700mm, चौड़ाई 1,660mm और ऊंचाई 1,595mm है। वहीं कार का व्हीलबेस 2,435mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com