Sunday , January 12 2025

गांदरबल में मुठभेड़ में 2 पाक आतंकी ढेर

श्रीनगर। गांदरबल जिले के हडूरा गांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। लश्कर से संबधित इन आतंकियों में एक का नाम अबु अनास है और दूसरा अबु अली। मुठभेड़ के दौरान दो असाल्ट राइफलें भी बरामद हुई हैं।

सुरक्षा बल हडूरा गांव में तलाशी अभियान चला रहे थे। गांव के एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख फायरिंग कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

इसके बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।  सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्तों की घेराबंदी भी शुरू कर दी है ताकि उन्हें बच निकलने का मौका न मिले।

इस बीच, सोपोर के आरमपोरा इलाके में तीन विदेशी और एक स्थानीय आतंकी को देखे जाने की सूचना के आधार पर भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है।

राजौरी में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी मारा गया

 राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने मंगलवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने आतंकवादियों की हलचल देखने के बाद जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दूसरी ओर से भी गोली चली।

दोनों पक्षों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और उसके अन्य साथी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ भाग गए। आतंकवादी का शव हथियार और गोला बारूद के साथ बरामद कर लिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com