कोलकाता। पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड के मूल आरोपी कादिर खान और उसके साथी मोहम्मद अली खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 5 फरवरी, 2012 की मध्य रात चलती गाडी में दो बच्चों की मां एंग्लो इंडियन महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पार्क स्ट्रीट के नाइट क्लब से निकलने के बाद दो युवकों ने उसे अपनी गाडी में लिफ्ट दी थी जिसमें से महिला का एक पूर्व परिचित भी था।
महिला के गाडी में बैठने के बाद गाडी में और तीन लोग चढे। इसके बाद चलती गाडी में ही महिला को गन प्वाइंट पर रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया औ़र उसे रास्ते पर फेंक दिया गया। पिछले साल दिसम्बर माह में पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनके नाम सुमित बजाज, रुमन खान और नासिर खान हैं जिन्हें बैंकशाल कोर्ट ने दोषी करार दिया है लेकिन घटना का मूल आरोपी कादिर खान और उसका एक साथी मोहम्मद अली फरार हो गये थे। पुलिस ने कल उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal