नई दिल्ली। एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली शहीद सेनाधिकारी की बेटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के पक्ष-विपक्ष में बयानों का दौर जारी है।
क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग के बाद मंगलवार को ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता बबीता फोगाट और गीता फोगाट इस मामले में कूद गए।
लंदन ओलिंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर ने योगेश्वर दत्त ने गुरमेहर, अडॉल्फ हिटलर और ओसामा बिन लादेन की एक पोस्टर के साथ ट्वीट किया है।
हिटलर की तस्वीर पर लिखा है कि यहूदियों को मैंने नहीं, गैस ने मारा। लादेन की तस्वीर पर लिखा है कि लोगों को मैंने नहीं, बम ने मारा।
वहीं पहलवान बबीता फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा वह गुरमेहर कौर के इस नजरिए से सहमत नहीं हैं कि उनके पिता को युद्ध ने छीना था, न कि पाकिस्तान ने।
उन्होंने कहा कि यह बयान देश और शहीदों के खिलाफ है। बता दें कि गुरमेहर का यह बयान करीब एक साल पुराना है, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal