Saturday , January 4 2025

गोल्ड मेडलिस्ट सिमोन बाइल्स डोप टैस्ट में फेल

soनई दिल्ली। जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को ड्रग्स लेने का दावा सच हुआ तो कांस्य दीपा करमाकर का हो सकता है। जी हां, रूसी हैकिंग ग्रुप ‘फेंसी बीयर्स’ ने मंगलवार को दावा किया कि उसने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) का डाटाबेस हैक किया है, जिससे पता चला है कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, उनकी बहन वीनस विलियम्स और रियो में चार गोल्ड जीतने वाली जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को बैन ड्रग्स लेने की इजाजत थी। ऐसा साबित होने से दीपा करमाकर को कांस्य पदक मिल जाएगा। समाचार एजेंसी के मुताबिक हैकिंग साइट ने दावा किया है कि उसने अमरीकी एथलीटों से जुड़ी कई फाइलों को हैक किया और इसके बाद इस सनसनीखेज बात का पता चला।एक साइट के अनुसार ये भी दावा किया है कि वर्ल्ड की पूर्व नंबर.1 महिला टैनिस स्टार सेरेना को 2010, 2014 और 2015 में ऑक्सीकोडोन, हाइड्रोमोफरेन, प्रेडनीसोन और मिथाइलप्रेडनिसोलोन लेने की इजाजत थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com