पणजी। गोवा भाजपा के विधायक राजेश पटनेकर ने 80 अन्य लोगों के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन :आईएमए: द्वारा शुरु किये गये एक अभियान के तहत अपना अंग दान करने की शपथ ली है।
विधायक और अन्य लोगों ने कल अपने बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में यह शपथ ली।आईएमए के वरिष्ठ सदस्य शेखर सालकर ने ेपीटीआई भाषो को बताया, ेेआईएमए की गोवा इकाई ने अंग दान के बारे में जागरुकता बढाने के लिए एक अभियान शुरु किया है।
हमारी वेबसाइट पर एक ऑनलाइन पहल की भी शुरुआत की गयी है। ेे उन्होंने बताया कि पटनेकर ेेपहल से प्रभावित थे और स्वेच्छा से दाता के रुप में पंजीकृत होने के बारे में पहल की।ेे सालकर ने बताया, ेेयह हमारे लिए एक बडे आर्श्चय की बात थी कि कोई विधायक आगे आया और लोग भी उनका अनुकरण करेंगे।
सालकर ने बताया कि आईएमए ने गोवा के मुख्यमंत्री के लिए भी एक प्रस्तुति तैयार की है जिसमें सरकार को अंगदान करने के उचित प्रक्रिया के वास्ते एक लाइसेंसी प्राधिकरण बनाने का आग्रह किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal