कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक का कहना है कि ड्रग की बिक्री और उसका इस्तेमाल गोवा में रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस विधायक एंटोनियो फर्नांडीस ने कहा, ‘‘आप केवल शिकायत नहीं करते रह सकते कि गोवा में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं, जब आपका ड्रग की बिक्री पर कोई नियंत्रण नहीं है.’’
कांग्रेस की विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के बाद उत्तर गोवा के सेंट क्रूज से विधायक ने पत्रकारों से यह बात कही. फर्नांडीस ने कहा कि राज्य सरकार को नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल लोगों के बारे में जानकारी है.
विधायाक ने कहा, “राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हाल ही में उत्तर गोवा में पिसुरलेम औद्योगिक संपत्ति में बीजेपी कार्यकर्ता के स्वामित्व वाले शेड पर छापा मारते हुए एक बड़ी मात्रा में केटामाइन जब्त किया था.”
डीआरआई की तरफ से कार्रवाई पर बीजेपी की अगुआई वाली राज्य सरकार की ‘चुप्पी’ पर भी विधायक फर्नांडीस ने सवाल उठाए हैं. फर्नांडीस ने कहा कि कांग्रेस 3 अगस्त से विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र के दौरान सदन के में केटामाइन जब्त करने का मुद्दा उठाएगी.