Saturday , January 4 2025

ग्राहकों की चांदी, बाजार में उछाल, नेटवर्क जाम 

downloadलखनऊ। सुस्त पड़े बाजार में रिलांयस जियो ने जान डाल दी है। अब तक महंगे मोबाइल पैक को खरीदने पर मजबूर ग्राहकों के पास आफरों की भरमार है। सभी कंपनियों ने नेट पैक से लेकर टैरिफ प्लान में भारी गिरावट कर दी है। मौजूदा सप्ताह में जियो के कारण पूरे बाजार में सबसे ज्यादा 1.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। जियो के आक्रामक तेवरों के कारण पूरे बाजार में काल और डेटा ट्रैफिक बढऩे की उम्मीद है। हालांकि इससे कंपनियों को मुनाफे में थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में आफरों के कारण ग्राहक जमकर डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे नेटवर्क जाम की नई समस्या भी उत्पन्न होने का खतरा है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com